×

WATCH: रियान पराग चले थे मलिंगा की नकल करने, अंपायर ने दिखाया 'आईना'

रियान पराग ने बल्लेबाज को छखाने के लिए लसिथ मलिंगा के ऐक्शन की नकल की. लेकिन इस प्रयास में वह क्रिकेट का अहम नियम भूल गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 10, 2024 11:56 AM IST

रियान पराग ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में कुछ ऐसा किया जो खूब वायरल हो रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दोनों टीमो के बीच मुकाबला था. रियान पराग ने गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया कि कई लोगों को हैरानी हुई.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 221 रन का टारगेट दिया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11वां ओवर इस स्पिनर को दिया. महमदुल्लाह ने उनकी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद पराग ने अगली गेंद पर कुछ अलग करने की कोशिश की. उन्होंने इस प्रयास में वह नो-बॉल फेंक बैठे. असल में पराग ने लसिथ मलिंगा की तरह गेंद फेंकने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने नो-बॉल भी कुछ ऐसे अंदाज में फेंकी जैसी आपने शायद ही देखी हो.

पराग ने मलिंगा की तरह राउंड-आर्म फेंकने लगे. लेकिन इस प्रयास में उनका पिछला पैर पिच से बाहर था. यानी उन्होंने घास पर जाकर लैंड हुआ. और अंपायर ने टीवी अंपायर से बात करने के बाद उन्होंने इसे नो-बॉल करार दिया.

आखिर क्यों दी गई नो-बॉल

मारेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 21.5 के नियम के अनुसार गेंदबाज का पिछला पैर पिछली क्रीज को नहीं छूना चाहिए. पराग ने जल्द ही अपनी गलती को दुरुस्त किया और मेहदी हसन मिराज को अपने ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया.

इससे पहले पराग ने बल्ले से भी तेज खेल दिखाया. उन्होंने सिर्फ 6 गेंद पर 15 रन बनाए. भारत ने बांग्लादेश को दूसरे मैच में 86 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

भारतीय टीम ने 220 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने छठे ओवर में तीन विकेट खो दिए थे. उसका स्कोर 41 रन था. लेकिन नितीश कुमार रेड्डी के 34 गेंद पर 76 रन. और रिंकू सिंह के 29 गेंद पर 53 रन की पारियों ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों ने 108 रन की साझेदारी की. हार्दिक पंड्या ने भी 19 गेंद पर 32 रन बनाए.