×

IND vs AFG: मोहम्मद नबी ने नहीं दिखाई खेल भावना, भड़क उठे रोहित शर्मा- वीडियो

Rohit Sharma इतना गुस्सा थे कि जाकर Mohammad Nabi पर भड़क उठे. लेकिन उनका कहना था कि वह नियम अनुसार सही कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 18, 2024 7:20 AM IST

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगुलरु में बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ. तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जीत तो भारत के हाथ लगी. लेकिन उसके लिए दो बार सुपर ओवर खेलना पड़ा. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा भी देखने को मिला. रोहित अफगानिस्तान के बल्लेबाजों मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज पर काफी भड़के (Rohit Sharma Angry on Mohammad Nabi) हुए दिखे. यह सब तब हुआ जब इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले सुपर ओवर में बाई के दो अतिरिक्त रन चुराए.

आखिर हुआ क्या था (Why Rohit Sharma Angry on Mohammad Nabi)

मुकेश कुमार मैच का पहला सुपर ओवर फेंक रहे थे. यह उनके ओवर की आखिरी गेंद थी. गेंद नबी के बल्ले से नहीं लगी और विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई. दोनों बल्लेबाज रन चुराने दौड़ पड़े. सैमसन ने गेंद को अंडर-आर्म थ्रो किया. और गेंद नबी के पैर से लगकर लॉन्ग ऑन की दिशा में चली गई.

दोनों बल्लेबाजों ने अतिरिक्त रन का मौका देखते हुए दौड़ लगा दी. यह देखकर कप्तान रोहित शर्मा बहुत नाराज हुए. वह दौड़कर नबी के पास गए और इस बात पर आपत्ति जताई कि गेंद उनके (नबी) की टांग से लगकर गई थी और उसके बाद भी वह रन चुरा रहे हैं.

Mohammad Nabi ने Rohit Sharma से क्या कहा

नबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह न तो गेंद की लाइन में आए हैं और न ही उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में रन लेना उनका अधिकार है. विराट कोहली, जो लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, भी फील्डिंग को लेकर इसलिए थोड़ा कैजुअल लगे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि नबी रन नहीं लेंगे. लेकिन वह भी गलत रहे. भारतीय कप्तान रोहित को वाकई यकीन नहीं हुआ वह गुस्से में मैदान से बाहर गए. अंपायर ने इसे बाई के रन करार दिए. इस गेंद पर अफगानिस्तान को बाई के तीन रन मिले.

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रन का लक्ष्य मिला. कमाल की बात रही कि भारत ने भी 16 रन बनाए और फिर दोनों टीमों के बीच एक और सुपर ओवर खेला गया. जिसमें भारत ने 11 रन बनाए लेकिन अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी.

IND vs AFG- पहले सुपर ओवर का वीडियो

रोहित शर्मा का बेहतरीन योगदान

रोहित शर्मा जिन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों में खाता भी नहीं खोला था, इस मैच में खूब रंग में दिखे. रोहित ने पहले भारतीय पारी में 69 गेंद पर 121 रन की पारी खेली. इसके बाद सुपर ओवर में भी दो बार बल्लेबाजी की.

TRENDING NOW

पहले सुपर ओवर में रोहित ने दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया. इसके बाद दूसरे ओवर में भी एक छक्का और एक चौका लगाया. इतना ही नहीं पहले सुपर ओवर में उन्होंने समझदारी दिखाते हुए खुद को रिटायर्ड आउट कर लिया ताकि आखिरी गेंद पर दौड़ने के लिए रिंकू सिंह आ सकें.