×

IPL 2023, RR vs DC: देखें- ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दिल्ली का तोड़ा दिल, लगातार दो विकेट लेकर पटरी से उतारा

बोल्ट ने पहले ही ओवर में दिल्ली को बड़े झटके दिए. टीम के सामने 200 रन का बड़ा लक्ष्य था और टीम को तेज व मजबूत शुरुआत की जरूरत थी. लेकिन बोल्ट ने पक्का किया कि दिल्ली की टीम रफ्तार न पकड़ सके.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 8, 2023 6:55 PM IST

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मैच के पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को एक के बाद एक लगातार दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. बोल्ट ने साव और मनीष पांडे को आउट किया. दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य था और उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन बोल्ट ने ऐसा होने नहीं दिया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शनिवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर मिल रहे स्विंग का फायदा उठाया.

दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी साव को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया. साव पारी की शुरुआत करने आए. साव को खलील अहमद की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. हालांकि इस फैसले ने दिल्ली कैपिटल्स को कोई फायदा नहीं पहुंचाया. साव ने बोल्ट की बाहर जाती गेंद को खेलना चाहा लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारालिया और विकेट के पीछे संजू सैमसन ने छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया. साव ने तीन गेंदों का सामना किया.

इसके बाद क्रीज पर उतरे आईपीएल के इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी. वह 2023 के आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे थे. उन्हें पहली ही गेंद पर बोल्ड ने विकेटों के सामने पकड़ लिया. वह LBW हो गए. इस बार गेंद टप्पा लगकर अंदर आई और बैट को छकाती हुई पैड से लगी. पांडे ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रीप्ले में भी साफ हो गया कि मैदानी अंपायर का फैसला सही है. इस ओवर में बोल्ट ने कोई रन नहीं दिया और दो विकेट हासिल किए.

IPL Points Table |   IPL 2023 न्यूज  | IPL Schedule

यह पहला मौका नहीं है जब आईपीएल के इस सीजन में बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए हों और रन भी न दिया हो. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को जीरो पर आउट किया था.


इस बीच साव का आईपीएल में संघर्ष जारी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 7 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

इसके बाद बोल्ट ने वापसी की. दिल्ली की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर और ललित यादव की साझेदारी के दम पर मैच में वापसी कर रही थी. 36 पर राइली रूसो के रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनने के बाद दिल्ली को यादव और वॉर्नर ने 100 तक पहुंचा दिया था. यहां पर बोल्ड ने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर यादव को बोल्ड कर राजस्थान की पकड़ मैच पर मजबूत कर दी.