×

यह कैसी दीवानगी... कॉन्सटस से तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में ठुक गई कार

सैम कॉनस्टास ने अभी दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की फैन फॉलोइंग काफी हो गई है. अपने पहले ही टेस्ट में विराट कोहली से कंधा टकराने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर वह जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए थे. अपने पहले...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 16, 2025 1:08 PM IST

सैम कॉनस्टास ने अभी दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की फैन फॉलोइंग काफी हो गई है. अपने पहले ही टेस्ट में विराट कोहली से कंधा टकराने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर वह जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए थे. अपने पहले ही मैच में उन्होंने बल्ले से खूब धमाल मचाया था. और इसमें उनके बेखौफ रवैये की खूब तारीफ हुई थी. और अपने इसी खेल और रवैये से उन्होंने फैन भी बना लिए हैं.

इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक फैन कॉन्सटस के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में अपनी कार का हैंडब्रेक खींचना भूल गया. यह वीडियो देखकर आपको हंसी भी आएगी और साथ ही उस आदमी के नुकसान के लिए दुख भी हो सकता है.

कॉन्सटस सड़क से गुजर रहे थे. एक आदमी फौरन अपनी कार पार्क करता है ताकि वह जाकर कॉन्सटस के साथ एक तस्वीर खिंचवा सके. हालांकि जल्दबाजी और कॉन्सटस के साथ तस्वीर खिंचवाने की उत्सुकता में वह हैंडब्रेक खींचना भूल जाता है. अब चूंकि कार ढलान पर खड़ी थी, वह धीरे-धीरे आगे खिसकने लगती है. और जब तक वह आदमी वापस दौड़कर आता और अपनी कार को रोकता इतने में उसकी कार सामने खड़ी कार से टकरा जाती है.

इस पूरे घटनाक्रम में वह आदमी खुद भी गिरते-गिरते बचता है. लेकिन कार को रोकने की उसकी कोशिश जारी रहती है. अब यह साफ नहीं हो पाया कि वह आदमी कॉन्सटस के साथ तस्वीर खिंचवा पाया या नहीं.

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.