×

151 की रफ्तार- 'जूनियर मलिंगा' की तूफानी यॉर्कर पर पस्त हो गए हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के पास मतीशा पथिराना की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था. यह इतनी शानदार यॉर्कर थी कि पंड्या फंस गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 27, 2024 9:21 PM IST

पल्लेकल: श्रीलंका के युवा पेसर मतीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा कहा जाता है. यह सिर्फ उनके ऐक्शन की वजह से ही नहीं बल्कि उनकी तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर की वजह से भी कहा जाता है. इसका एक नजारा भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी देखा गया. शनिवार, 27 जुलाई को पल्लेकल में खेले जा रहे मुकाबले में पथिराना ने 151 किलोमीटर की रफ्तार से ऐसी सटीक यॉर्कर फेंकी कि हार्दिक पंड्या लाजवाब हो गए.

भारत की पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर पथिराना ने कमाल कर दिया. दाएं हाथ के इस पेसर ने ओवर द विकेट आते हुए तेज और सटीक यॉर्कर फेंकी. पंड्या ने पीछे हटकर गेंद को ऑन-साइ़ड पर खेलना चाहा. लेकिन गेंद उनके इतना करीब थी कि उन्हें बल्ला घुमाने की जगह ही नहीं मिली. गेंद पंड्या के पैड से लगी और फिर जाकर स्टंप से जाकर टकराई. हार्दिक को निराश होकर पविलियन लौटना पड़ा. वह 10 गेंद पर सिर्फ नौ रन ही बना सके.

हार्दिक पंड्या पहली बार इस पेसर के खिलाफ बंधे हुए नजर नहीं आए. टी20 क्रिकेट में पथिराना के खिलाफ चार पारियों में वह सिर्फ 14 रन ही बना सके हैं. उन्होंने 16 गेंद का सामना किया है और दो बार उन्हें पथिराना ने आउट किया है.

पथिराना की सटीक यॉर्कर का कहर यहीं नहीं रुका. उन्होंने इसके बाद रियान पराग को भी अपनी इस कातिलाना गेंद का शिकार बनाया. एक और यॉर्कर जो देरी से अंदर आई. और पराग के जूते से टकराई. वह विकेट के बिलकुल सामने थे. अंपायर ने उंगली उठाने में देरी नहीं की.

TRENDING NOW

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया. दोनों ने ताबड़तोड़ आगाज किया. पावरप्ले में दोनों ने 76 रन जोड़ दिए. गिल ने 16 गेंद पर 34 रन बनाए. वहीं जायसवाल ने 21 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 58 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 49 रन बनाए. उन्हें भी पथिराना ने बोल्ड किया.