×

WATCH: सुनील नारायण का सीधा थ्रो और 1087 दिन बाद रन-आउट हो गए केएल राहुल

KL Rahul Run out: IPL 2025 में मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच था. दिल्ली की टीम को इस मैच में हार मिली. इस मैच में केएल राहुल रन-आउट हुए. राहुल आईपीएल में लंबे वक्त बाद रनआउट हुए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 30, 2025 6:58 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार, 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 रन से हरा दिया. दिल्ली के सामने 205 रन का लक्ष्य था. लेकिन इसके जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम को अपने घर पर 8 साल बाद कोलकाता के हाथों हार मिली है. दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम में केएल राहुल की अहम भूमिका होती है. और उन्होंने इस लीग में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. लेकिन केकेआर के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम पर राहुल सिर्फ सात रन बनाकर रन आउट हो गए. और यह राहुल के लिए बहुत दुर्लभ रनआउट था.

केएल राहुल को सुनील नारायण के डायरेक्ट थ्रो ने आउट किया. राहुल आईपीएल में बहुत कम रन-आउट हुए हैं. आईपीएल में वह सिर्फ चौथी बार ही रन-आउट हुए. और तो और साल 2022 के बाद राहुल पहली बार ही आईपीएल में रन-आउट हुए हैं. दिल्ली की टीम 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ा मुश्किल में थी. अभिषेक पोरेल और करुण नायर आउट हो चुके थे. और स्कोर 6.2 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन था.

हालांकि यहां दिल्ली को एक करारा झटका लगा. राहुल को बदकिस्मती से रन-आउट होना पड़ा. बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय की गेंद को फाफ डु प्लेसिस ने शॉर्ट फाइन-लेग की दिशा में खेला. और वह एक रन के लिए दौड़ पड़े. हालांकि दोनों बल्लेबाजों के बीच थोड़ी झिझक देखी गई. शुरुआत में दोनों को नहीं लगा कि वहां रन हो सकता है.

हालांकि, इसके बाद दोनों ने दौड़ लगाई. लेकिन ये एक सेकंड की झिझक राहुल को भारी पड़ी. सुनील नारायण को निशाना लगाने का वक्त मिल गया. गेंद सीधा विकेट पर लगी. और रीप्ले में साफ हो गया कि राहुल क्रीज से थोड़ा सा ही बाहर थे.

TRENDING NOW

राहुल आमतौर पर आईपीएल में रनआउट नहीं होते. उनके आईपीएल करियर में सिर्फ चौथा मौका ही था जब वह ऐसे आउट हुए हों. कुल मिलकर वह 1087 दिन बाद रन-आउट हुए हैं. इससे पहले भी वह केकेआर के खिलाफ ही रन-आउट हुए थे. तब श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन-आउट किया था.