×

Watch: आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैच, VIDEO देखकर आप भी कहेंगे ‘All Time Great Catch’

न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश मैच के दौरान एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसके लिए 2 फील्डरों ने जान लगा दी. इस कैच का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 13, 2024 6:00 PM IST

क्रिकेट में शानदार कैच लपकने की घटना आए दिन देखने को मिलती हैं लेकिन न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश में एक 2 खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास से एक ऐसा कैच पकड़ा गया है जिसे अब क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा रहा है. ट्रॉय जॉनसन और निक केली ने मिलकर शनिवार को सुपर स्मैश मैच में बाउंड्री लाइन पर एक हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

हैरतअंगेज कैच ने मचाई सनसनी

न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश में 13 जनवरी को बेसिन रिजर्व में वेलिंगटन फायरबर्ड्स और सेंट्रल स्टैग्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें ट्रॉय जॉनसन और निक केली की जुगलबंदी ने असंभव कैच को संभव बना दिया. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टैग्स के विल यंग, जो 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ने माइकल की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया. इस दौरान ट्रॉय जॉनसन, जो मिड-ऑन पर तैनात थे, पीछे दौड़े लगाते हुए बाउंड्री पर गेंद को लपक लिया. इससे पहले कि वह गेंद के साथ बाउंड्री को पार करते, उससे पहले ही उन्होंने गेंद को पीछे की तरफ उछाल दिया जहां खड़े निक केली ने गेंद को आसानी से पकड़ लिया. इस हैरतअंगेज कैच को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. इस हैरतअंगेज कैच के वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

हालांकि, शुरुआती विकेट खोने के बावजूद, सेंट्रल स्टैग्स 3.1 ओवर शेष रहते लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहे. जैक बॉयल 43 गेंदों में 57 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.