×

VIDEO: मुकेश कुमार के ओवर में आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी, छक्कों की लगाई हैट्रिक

आंद्रे रसेल ने इस मैच में 31 गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी वजह से कोलकाता की टीम दिल्ली के खिलाफ सम्माजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - April 20, 2023 11:12 PM IST

आईपीएल के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई. कोलकाता की टीम ने एक समय 96 रन के स्कोर पर नौ विकेट गंवा दिए थे और टीम पर 100 रन के अंदर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था, मगर आंद्रे रसेल ने आखिरी के ओवरों में 31 गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेलकर कोलकाता को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया.

पारी के 20वें ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए थे. आंद्रे रसेल ने इस ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई.  मुकेश कुमार के आखिरी ओवर में 19 रन बने. आंद्रे रसेल ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद को मिड विकेट पर छक्का जड़ा, वहीं तीसरी गेंद को उन्होंने स्क्वेयर लेग की दिशा में लंबा छक्का जड़ दिया. वहीं चौथी बॉल को रसेल ने स्क्वेयर लेग की दिशा में एक और छक्का लगाया. आंद्रे रसेल ने 31 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए.

देखें वीडियो:

127 रन पर ढेर हुई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: 

TRENDING NOW

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई. आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए. जेसन रॉय ने 43 रन की पारी खेली. मनदीप सिंह ने 12 रन का योगदान दिया, इसके अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. रिंकू सिंह ने छह रन, नीतीश राणा ने चार रन, लिटन दास ने चार रन, सुनील नरेन ने चार रन का योगदान दिया. वेंकटेश अय्यर खाता भी नहीं खोल सके. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, एनरिच नॉर्खिया, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.