×

VIDEO: जानें कैसे पहले ही ओवर में हारा न्यूजीलैंड, ये खिलाड़ी बना टीम का सबसे बड़ा विलेन

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम। दोनों बल्लेबाजों के बीच 105 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 9, 2022 6:35 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 अब तक का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट साबित हो रहा है। पाकिस्तान की टीम जहां एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी थी लेकिन आज बाबर की सेना न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने महज 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम। दोनों बल्लेबाजों के बीच 105 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। इसके साथ ही बाबर-रिजवान की जोड़ी T20I वर्ल्ड कप में 3 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली सलामी जोड़ी बन गई।

बाबर और रिजवान के बीच इतनी बड़ी साझेदारी बन ही नहीं पाती अगर पहले ही ओवर में कीवी विकेटकीपर डेवान कॉन्वे पाक कप्तान बाबर का कैच न छोड़ते। दरअसल, ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर करने आए और चौथी गेंद मिडिल स्टंप पर फेंकी जो बाबर के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। इस दौरान कॉन्वे ने डाइव मारते हुए कैच लपकने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से झटक गई।

कॉन्वे को ये कैच छोड़ना पूरी टीम को बहुत भारी पड़ा। इसके बाद बाबर ने शानदार 57 रनों की पारी खेली जो इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से आया पहला अर्धशतक है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

TRENDING NOW