×

देखें वीडियो: वह कैच जिसने पलटा मैच, इविन लुईस का लपका 'कैच ऑफ द सीजन'

इसे कैच ऑफ द टूर्नमेंट कहा जा रहा है। इस कैच ने लखनऊ को मैच में जीत दिला दी। कोलकाता की टीम आसानी से मुकाबला जीत रही थी लेकिन लुईस ने कमाल कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 19, 2022 9:00 AM IST

Evin Lewis Catch: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में जीत का असली अंतर किसी ने पैदा किया तो वह एविन लुईस का एक हाथ से लपका हुआ कैच। बुधवार को डीवाई पाटील स्टेडियम पर उन्होंने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह का कैच पकड़कर मैच का रुख पलट दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लक्ष्य को हासिल करने के काफी करीब पहुंच गई थी और ऐसा लग रहा था कि जीत के करीब पहुंचकर भी मैच लखनऊ के हाथ से निकल जाएगा। लेकिन लुईस के कैच ने बाजी पलट दी। 211 का लक्ष्य कोलकाता की पहुंच में लग रहा था।

लुईस को इस मैच के लिए लखनऊ की टीम में शामिल किया गया था। इस विकेट पर स्पिनर्स के लिए मदद थी और इसी को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में इस कैरेबियाई खिलाड़ी को शामिल किया गया था। लुईस ने हालांकि टीम की जीत मे अलग तरीके से योगदान दिया।

आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह ने पहली चार गेंदों पर दो छक्कों समेत 18 रन बना दिए थे। यानी जीत अब कोलकाता के पाले में थी। उसे दो गेंद पर तीन रन चाहिए थे। लेकिन पांचवीं गेंद पर रिंकू के बल्ले से निकला ड्राइव हवा में ज्यादा ऊंचा चला गया। और यहीं लखनऊ के लिए एक मौका बना।

मार्कस स्टॉयनिस की यह गेंद रिंकू से थोड़ा दूर थी। उन्होंने कवर्स में ड्राइव खेला। टाइमिंग में थोड़ी चूक हुई और गेंद हवा में चली गई। हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद दो फील्डर्स के बीच में गिर जाएगी। लेकिन लुईस ने बाउंड्री से दौड़ लगानी शुरू की। करीब 30 गज भागने के बाद उन्होंने आगे डाइव लगाते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लपक लिया। स्टॉयनिस, जिनकी पहली चार गेंद पर एक चौका, दो छक्के और दो रन बने थे, इसके बाद काफी राहत महसूस कर रहे थे। रिंकू सिंह 15 गेंद पर 40 रन बनाकर पविलियन लौटे।

TRENDING NOW

आखिरी गेंद पर कोलकाता को तीन रन चाहिए थे। स्टॉयनिस ने उमेश यादव को बोल्ड कर लखनऊ को दो रन से जीत दिला दी। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ की जगह पक्की कर ली है। और वहीं कोलकाता का सफर समाप्त हो गया है। लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए थे। और कोलकाता 211 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।