×

WPL 2023: हरलीन देओल ने फील्डिंग में किया कमाल, पहले डायरेक्ट थ्रो से किया रन आउट, फिर लपका अविश्वसनीय कैच

मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में एश्ले गार्डनर की गेंद पर हरलीन देयोल ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का लपका कैच. हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 14, 2023 9:55 PM IST

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जांयट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हरलीन देओल ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया. हरलीन ने इस मैच में सीमा रेखा के पास से डायरेक्ट थ्रो के जरिए पहले बल्लेबाज को रन आउट किया, वहीं उन्होंने अगले ओवर में एक शानदार कैच भी लपका.

हरलीन देओल ने मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर में लॉन्ग ऑन से डायरेक्ट थ्रो कर हुमैरा काजी (02 रन) को रन आउट कर दिया. इसके अलावा उन्होंने 20वें ओवर में एक अविश्वसनीय कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया. हरलीन देओल ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कैच लेने के लिए हवा में छलांग लगाई और सीमा रेखा पर शानदार कैच पकड़ा. सोशल मीडिया पर हरलीन देओल के फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है.

यहां देखें रन आउट का वीडियो:

 

देखें हरलीन देयोल का शानदार कैच:

 

TRENDING NOW

बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 44 रन और नट सीवर ब्रंट ने 36 रन का योगदान दिया.