×

कायरॉन पोलार्ड ने एक ओवर में ठोक दिए 28 रन, देखें वीडियो

पोलार्ड ने मैच में 35 गेंदों में 83 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - August 13, 2017 4:48 PM IST

© AFP
© AFP

वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज कायरॉन पोलार्ड ने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कहा जाता है। उन्होंने हाल ही में सीपीएल के एक मैच में बारबोडोस ट्राईडेंट्स की ओर से खेलते हुए सेंट लूसिया स्टार्स के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रन ठोंक डाले। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। पोलार्ड इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसके पहले उन्होंने टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में जमैका तालावाह्स के खिलाफ 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी।

पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत ट्राईडेंट्स टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 196 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पारी के 20वें ओवर में पोलार्ड ने तेज गेंदबाज जेरोम टेलर की बखिया उधेड़ दी और ओवर से 28 रन बटोरे। पोलार्ड ने इस दौरान तीन छक्के और दो चौके लगाए। इसके अलावा उन्होंने 2 रन दोड़ कर लिए। इस तरह ओवर का विश्लेषण 4 4 6 6 2 6 रहा। पोलार्ड के अलावा उनकी टीम की ओर से केन विलियमसन ने 44 गेंदों में 46 और ड्वेन स्मिथ ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए।
[ये भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई महेंद्र सिंह धोनी की ‘सबसे बड़ी खासियत’]

TRENDING NOW

जेरोम टेलर खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 55 रन दे डाले वहीं 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने को उतरी सेंट लूसिया स्टार्स की टीम 15.2 ओवरों में 6 विकेट पर 129 रन ही बना पाई तभी बारिश ने मैदान पर दस्तक दे दी। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका इसलिए ट्राईडेंट्स टीम को 21 रनों से डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया। वैसे पोलार्ड ने एक ओवर में 28 रन ठोंकते हुए धमाका जरूर मचा दिया। पोलार्ड लंबे समय से वेस्टइंडीज टीम की ओर से नहीं खेले हैं। हो सकता है कि उनकी ये तूफानी पारियां उन्हें वेस्टइंडीज टीम में वापस ले आएं।