×

देखें: केएल राहुल कर रहे हैं झूलन गोस्वामी का सामना, वायरल हुआ वीडियो

केएल राहुल वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। राहुल नैशनल क्रिकेट अकादमी में झूलन गोस्वामी का सामना कर रहे हैं।

KL Rahul, KL Rahul playing jhulan goswami, jhulan goswami bowling kl rahul, Indian Premier League, Indian Premier League News, Indian Premier League Updates, Indian Premier League Pics, Indian Premier League latest News, Indian Premier League latest Updates, Indian Premier League Teams, Indian Premier League Players, Indian Premier League Venue, Indian Premier League In 2022, Indian Premier League Best Teams, Indian Premier League 10 Teams Clash, TATA IPL, IPL News, IPL Updates, IPL Pics, IPL Venue, IPL 2022, IPL 2022 Venue, IPL 2022 In Pandemic, IPL 2022 TEAMS, TATA IPL 2022, TATA IPL, Cricket News, Latest News, Latest Cricket News, Cricket, Test Cricket, ODI cricket, T20I, T20 cricket, Test Cricket, Cheteshwar Pujara, Indian Cricket, India vs South Africa,

Image: Twitter

नई दिल्ली: इंग्लैंड में दौरे के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज पहुंचेगी। कैरेबियाई दौरे पर टीम इंडिया सीमित ओवरों के मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलेगी। इस दौरे पर केएल राहुल भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। सिलेक्टर्स ने राहुल को चुना है लेकिन उनका खेलना काफी हद तक उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

केएल राहुल ने हाल ही में जर्मनी में अपनी सर्जरी करवाई थी। इसके बाद वह बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। यहां वह चोटी के क्रिकेटर्स के सामने प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें झूलन गोस्वामी और केएल राहुल एक-दूसरे के सामने प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इस वीडियो में राहुल झूलन गोस्वामी की गेंदबाजी के सामने प्रैक्टिस कर रहे हैं। राहुल एक गेंद को अच्छे से खेल रहे हैं और अगली गेंद को उन्होंने छोड़ने का फैसला किया। भारत में महिला और पुरुष क्रिकेटर आम तौर पर आमने-सामने नहीं होते हैं ऐसे में यह वीडियो वाकई बड़ा रोचक है।

39 साल की उम्र में झूलन गोस्वामी दमदार खेल दिखा रही हैं। लेकिन वह इस बात को लेकर बहुत निराश होंगी कि उनकी टीम इस साल न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थीं।

trending this week