×

06,06,06,04,06, पांच गेंद में 28 रन, लखनऊ सुपरजांयट्स के बल्लेबाज ने बीबीएल में मचाया धमाल

इस बल्लेबाज ने 35 गेंद में 74 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौका और छह छक्का लगाया, जिसमें सबसे ज्यादा रन (28 रन) उन्होंने 18वें ओवर में हासिल किए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 1, 2023 1:08 PM IST

आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा मार्क्स स्टॉयनिस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. शनिवार को खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज स्टॉयनिस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज हेनरी थ्रोटन के ओवर की पांच गेंद में लगातार बांउड्री (06,06,06,04,06) लगाई और 28 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने शानदार जीत दर्ज की.

मार्क्स स्टॉयनिस ने इस मैच में 35 गेंद में 74 रन की पारी खेली. अपनी पारी में स्टॉयनिस ने पांच चौका और छह छक्का लगाया, जिसमें सबसे ज्यादा रन (28 रन) उन्होंने 18वें ओवर में हासिल किए. हेनरी थ्रोटन के ओवर में उन्होंने चार छक्के और एक चौके के साथ 28 रन बनाए.

हेनरी थ्रोटन के ओवर में बने 29 रन:
हेनरी थ्रोटन के ओवर की पहली गेंद पर निक लार्किन ने एक रन लिया, उसके बाद बल्लेबाजी करने मार्क्स स्टॉयनिस बल्लेबाजी करने उतरे. स्टॉयनिस ने ओवर की दूसरी गेंद को डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ा. तीसरी गेंद को भी उन्होंने डीप मिड विकेट पर सिक्स लगाया. ओवर की चौथी गेंद को स्टॉयनिस ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद जो लेग साइड पर थी, उस पर स्टॉयनिस ने फाइन लेग पर चौका जड़ दिया, वहीं ओवर की आखिरी बॉल को मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. इस ओवर में 29 रन बने, जो इस लीग का सबसे महंगा ओवर है.

बता दें कि हेनरी थ्रोटन कुछ दिन पहले चर्चा में थे, जब उन्होंने इसी सीजन में बीबीएल में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट लिए थे और उनकी गेंदबाजी के आगे सिडनी थंडर्स की टीम मेंस टी-20 क्रिकेट के सबसे कम स्कोर सिर्फ 15 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

TRENDING NOW

इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए थे, जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 178 रन ही बना सकी.