Advertisement
Video: भारतीय टीम के जीत के बाद ग्राउंड पर पहुंचे नीरज चोपड़ा, खिलाड़ियों को झुककर किया सलाम
साउथ अफ्रीका में भारत की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर-19 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को मात दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. भारतीय टीम के इस जश्व में ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा भी शामिल हुए और उन्होंने ग्राउंड पर पहुंचकर खिलाड़ियों को बधाई दी. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया है.
नीरज चोपड़ा ने टीम के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. वह फाइनल मैच से पहले ही वहां पहुंचे थे. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फाइनल से पहले खिलाड़ियों को जीत का मंत्र भी दिया था. फाइनल मैच नीरज चोपड़ा दर्शक दीर्घा से देखते हुए नजर आए थे. भारतीय टीम की जीत के बाद वह टीम को बधाई देने ग्राउंड पर पहुंच गए और खिलाड़ियों को ताली बजाकर बधाई दी और उन्हें झुककर सलाम भी किया. टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा उन्हें ट्रॉफी देते भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इंग्लैंड की टीम महज 68 रन पर ढेर हो गई थी, भारतीय टीम ने 14 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
COMMENTS