×

क्या हुआ था रात को? सूर्यकुमार ने अक्षर को बताया क्यों मचा था होटल में 3 बजे हड़कंप

T20I सीरीज के आखिरी मैच में जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 36 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 26, 2022 3:22 PM IST

हैदराबाद में खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में भारत ने न केवल 6 विकेट से जीत दर्ज की बल्कि सीरीज 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की। टीम इंडिया इस सीरीज में पहला मैच हारने के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन आखिरी के दोनों मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 9 साल बाद T20 सीरीज में हराया।

सीरीज के आखिरी मैच में जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 36 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी को देखकर कोई भी नहीं कह सकता है कि मैच उतरने से पहले रातभर ये धाकड़ बल्लेबाज दर्द और बुखार से तड़प रहा था। सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार ने अक्षर पटेल के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया है।

सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया जबकि अक्षर पटेल 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। जीत के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर गुफ्तगू करते नजर आए जिसका वीडियो BCCI ने अपने शेयर किया है। इस बातचीत के दौरान अक्षर ने उस घटना का जिक्र किया जब वह सुबह उठकर फिजियो रूम में गए तो वहां पता लगा कि रात 3 बजे वहां हड़बड़ी मची हुई थी और सभी सूर्यकुमार की हालत के बारें में बात कर रहे थे। इसके बाद सूर्या ने विस्तार से पूरा मामला बताया।

सूर्यकुमार ने कहा, “मौसम चेंज हुआ और हमारा ट्रैवलिंग भी नया चालू हुआ। उसकी वजह से पेट में दर्द होने लगा और फिर बुखार भी आ गया, पता भी था कि ये निर्णायक मुकाबला है। तो मैंने अपने फिजियो और डॉक्टर को बोला कि अगर ये वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो उस समय मैं कैसे रिएक्ट करुंगा। इसलिए मैं बीमारी लेकर बैठ नहीं सकता और किसी भी तरह मुझे मैच के लिए तैयार करो। फिर चाहे कोई भी इंजेक्शन देना पड़े या फिर कोई भी गोली। लेकिन मुझे शाम के मैच के लिए ठीक कर दो। एक बार मैदान पर उतरने के बाद और फिर जर्सी पहनने के बाद तो अलग ही फीलिंग होती है।”