×

Ind vs Aus: शुभमन गिल ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक, कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला और टेस्ट क्रिकेट का दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 194 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 11, 2023 2:48 PM IST

अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के ओपनर शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा. शुभमन गिल ने खेल के दूसरे दिन 194 गेंद में अपना शतक पूरा किया. शुभमन गिल के शतक पर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल के शतक के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रुम में जमकर ताली बजाई, वहीं पुजारा के आउट होने के बाद जब कोहली बल्लेबाजी करने उतरे तो वह मैदान पर भी गिल की हौसलाआफजाई करते नजर आए.

वहीं सोशल मीडिया पर भी कोहली के रिएक्शन को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. यूजर्स का कहना है कि कोहली हमेशा साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि कभी कोहली के लिए ऐसी ही प्रतिक्रिया ड्रेसिंग रुम से आती थी.

TRENDING NOW

बता दें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक से शानदार शुरुआत की है.