×

वीडियो- वाह, यासिर शाह! मेंडिस को ऐसे किया बोल्ड, शेन वॉर्न की आई याद

यासिर शाह की गेंद की तुलना शेन वॉर्न की माइक गैंटिंग को फेंकी गेंद से हो रही है। शाह की यह गेंद भी लेग स्टंप के बाहर पिच होकर ऑफ स्टंप से टकराई।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 19, 2022 3:14 PM IST

गॉल: पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) की एक गेंद ने सोमवार को यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) को अचंभे में डाल दिया। क्या वह ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ कहलाएगा?

कई लोग इस गेंद की तुलना 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर शेन वॉर्न (Shane Warne) की माइक गैटिंग को फेंकी गई जादुई डिलीवरी से करने लगे। वॉर्न अब दुनिया में नहीं हैं। जहां वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ बीसवीं सदी में फेंकी गई, वहीं पाकिस्तान के 36 वर्षीय अनुभवी स्पिनर शाह ने अपनी अद्भुत लेग-स्पिन डिलीवरी से 21वीं सदी में भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। शाह ने राइट हैंडर मेंडिस को 76 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।

29 साल पहले मैनचेस्टर में वॉर्न की गेंद की ही तरह शाह की डिलीवरी लेग स्टंप के बाहर पिच हुई और फिर तेजी से मुड़ी और मेंडिस के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया।

आईसीसी के अनुसार, कमेंटेटरों ने तुरंत शाह की बॉल की तुलना गैटिंग को आउट करने वाले वार्न की गेंद से करनी शुरू कर दी।

हालांकि वॉर्न की शानदार गेंद अपने आप में एक नायाब थी, लेकिन यासिर निश्चित रूप से इसके करीब पहुंच गए।

TRENDING NOW

श्रीलंका ने गॉल में शुरूआती टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 341 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम दूसरी पारी में 337/9 पर बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें दिनेश चांदीमल 94 रन बनाकर नाबाद हैं।