×

India Legends को खिताब जिताने के बाद Yuvraj Singh ने किया डांस, खुद को बोले- ब्रोकन बाहुबली

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज का खिताब जीतकर जब युवराज सिंह अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान युवराज खूब थिरकते नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 23, 2021 9:05 AM IST

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) टी20 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खिताबी जीत के बाद जमकर डांस किया. इस फाइनल में श्रीलंका को मात देने के बाद युवराज सिंह और उनकी टीम जैसे ही मेफेयर होटल एंड रिजॉर्ट पहुंची तो होटल स्टाफ ने पूरी टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान बैकग्राउंड में बाहुबली का म्यूजिक भी बज रहा था. इस दौरान युवराज सिंह डांस करते नजर आए. युवी ने अपने डांस का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

युवराज ने रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बल्ले से भी बेहतरीन योगदान दिया. वह 5वें ओवर में ही बैटिंग पर उतर चुके थे और उन्होंने 41 गेंद में 60 रन की बहुमूल्य पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने यूसुफ पठान (62*) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन की मैच विनिंग साझेदारी भी निभाई. भारत ने श्रीलंका लीजेंड्स को 182 रन की चुनौती दी थी. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 14 रन से यह मैच हार गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

जीत के बाद टीम होटल पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. जब युवराज को गार्ड आफ ऑनर मिला तो इस दौरान वह डांस करते हुए नजर आए. वीडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का गाना बज रहा है और युवी इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. युवी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैर पर सॉफ्ट प्लास्टर लगाए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1373707733812273152?s=20

TRENDING NOW

युवराज ने कैप्शन के साथ लिखा, ‘ब्रोकन बाहुबली.’ 39 के हो चुके युवराज सिंह मैच के बाद पैर में कुछ दर्द महसूस कर रहे थे. इसलिए उन्होंने आराम के लिए पैर पर सॉफ्ट प्लास्टर बांध लिया. इसी प्लास्टर के चलते युवी खुद को ब्रोकन बाहुबली कह रहे हैं.