×

IPL 2021: Rishabh Pant को रन आउट कर Riyan parag ने किया बीहू डांस, VIDEO देखें

जब रियान पराग ने अपने सीधे थ्रो पर रिषभ पंत को रन आउट कर दिया तो उन्होंने बीहू डांस कर इसका जश्न मनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 15, 2021 10:30 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 7वें मैच में आज राजस्तान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. मैच के पहले हाफ में दिल्ली की हालत राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत से ही पतली कर दी थी. इस बीच पारी के 13वें ओवर में रियान पराग (Riyan Parag) ने दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) को रन आउट किया तो वह खुशी से झूम उठे और उन्होंने बीहू डांस शुरू कर दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दिल्ली की टीम का यह 13वां ओवर प्रगति पर था. रियान पराग ही इस गेंद को फेंक रहे थे. पंत ने ओवर की चौथी गेंद को लेग साइड की ओर धकेला था और रन के लिए दौड़ पड़े. यह मुश्किल रन था. लेकिन वह दौड़ पड़े इस बीच पराग ने तेजी से बॉल की ओर दौड़कर फील्डिंग की और बॉलिंग वाले छोर पर तेजी से फेंक दिया.

https://twitter.com/IPL/status/1382715496542269441?s=20

जब तक पंत अपना बल्ला क्रीज के भीतर पहुंचा पाते तब तक पराग अपना काम कर चुके थे और फिफ्टी जड़ चुके पंत रन आउट होकर पवेलियन लौट पड़े. पंत के रूप में दिल्ली को यह 5वां झटका था. कप्तान पंत इकलौते सेट बल्लेबाज नजर आ रहे थे, जिन्होंने 32 बॉल में 51 रन की पारी खेली थी.

अंपायर ने इसे तीसरे अंपायर के पास भेजा था और जब टीवी कैमरे में साफ हो गया कि पंत रन आउट हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने बीहू डांस कर इस विकेट का जश्न मनाया. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

TRENDING NOW

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रियान ने बीहू डांस कर अपनी खुशी का जश्न मनाया हो. इससे पहले पिछले सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 बॉल में 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भी बीहू डांस कर जीत का जश्न मनाया था. बता दें बीहू असम का लोक नृत्य है और रियान पराग भी असम के ही खिलाड़ी जो घरेलू क्रिकेट में असम से ही खेलते हैं.