×

'तुम्हें कुछ नहीं पता…' MS Dhoni को पत्नी साक्षी ने दिया क्रिकेट पर ज्ञान, उसके बाद कुछ ऐसा हुआ…

धोनी ने बताया कि वह और साक्षी मैच देख रहे थे. और इतने में एक बल्लेबाज वाइड गेंद पर स्टंप हो जाता है. लेकिन साक्षी का कहना था कि वाइड गेंद पर बल्लेबाज स्टंप नहीं होता.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 28, 2024 9:18 AM IST

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जाता है कि वह- विकेट के पीछे से मैच बदल देते थे. धोनी की विकेटकीपिंग बाकमाल थी. तेजी से चलते हाथ और उनकी चाल का कोई सानी नहीं था. और तो और उनकी रणनीति भी बेमिसाल थी. लेकिन उन्होंने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिससे पता चलता है कि उन्हें भी कई बार बैकफुट पर आना पड़ता है. यह किस्सा मैदान नहीं बल्कि धोनी के घर से जुड़ा हुआ है. धोनी जो अपनी चपलता से बल्लेबाजों को हैरान कर देते थे, उन्हें घर पर हैरान होना पड़ा. धोनी को किसी और नहीं बल्कि उनकी पत्नी साक्षी ने फंसा लिया.

हाल ही में धोनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उस घटना के बारे में बात कर रहे हैं जब साक्षी उनके क्रिकेट के ज्ञान पर सवाल उठा देती हैं.

धोनी ने सुनाया मजेदार किस्सा

धोनी इस वीडियो में कहते हैं, ‘हम लोग घर पर बैठकर एक मैच देख रहे थे. शायद वनडे मैच था. साक्षी भी थी साथ में. तो, आमतौर पर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं. तो गेंदबाज ने गेंद फेंकी. यह वाइड बॉल थी. बल्लेबाज आगे निकला तो वह स्टंप हो गया. तो, अंपायर आजकल रिव्यू ले लेते हैं.’

धोनी ने आगे बताया, ‘साक्षी ने कहना शुरू कर दिया. ‘आउट नहीं है.’ और जब तक उसने बोला न कि आउट नहीं है तब तक बल्लेबाज ने चलना शुरू कर दिया था. इसके बाद साक्षी ने कहा, ‘तुम देखना वे उसे वापस बुलाएंगे. वाइड बॉल पर स्टंप नहीं हो ही नहीं सकता.’ तो मैंने बोला- वाइड पर स्टंपिंग होता है, नो-बॉल पर नहीं होता.’

धोनी ने इसके बाद साक्षी को जो जवाब बताया उस पर सभी लोगों की हंसी छूट गई. उन्होंने बताया,’साक्षी ने कहा, ‘तुम्हें कुछ नहीं पता. तुम इंतजार करो थर्ड अंपायर उस बल्लेबाज को मैदान पर बुलाएंगे.’ इतने में खिलाड़ी बाउंड्री पर पहुंच चुका था. तो जब नया बल्लेबाज क्रीज आया तो साक्षी ने कहा, ‘इसमें कुछ गड़बड़ है.”

TRENDING NOW

धोनी के नाम हैं ODI में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

साल 2019 में धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. धोनी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान पर नजर आ सकते हैं. धोनी के नाम ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड है. उन्होंने 123 स्टंपिंग की हैं.