×

स्टेडियम की छत से टपका बारिश का पानी तो फैंस बोले- ये है तुम्हारा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम और ड्राई स्टेट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम की छत से पानी गिरता नजर आ रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 28, 2023 9:06 PM IST

IPL 2023 के फाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के फैंस पहुंचना शुरू ही हुए थे कि बारिश ने दस्तक दे दी. टॉस से आधा घंटा पहले बारिश ऐसे शुरू हुई कि अभी तक जारी है. फाइनल को लेकर दोनों ही टीमों के फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया. अभी तक ये साफ नहीं है कि कब तक मैच शुरू होगा लेकिन सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है.

एक यूजर ने लिखा, “क्या ये है तुम्हारा ड्राई स्टेट.”

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की छत से पानी गिरता नजर आ रहा है. लोग कह रहे हैं कि ये है वर्ल्ड क्लास स्टेडियम.

 

कई यूजर मुकेश अंबानी के फोटो के मीम्स शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा है- मेरा नहीं हुआ तो किसी का नहीं होगा.

 

 

 

ऐसा बताया जा रहा है कि अगर मैच 9.45 pm पर शुरु हुआ तो 19-19 ओवर का मैच होगा. 10 बजे रात में मैच शुरु होने की स्थिति में 17-17 ओवर का मैच जबकि 10.15 से लेकर 10.30 तक के बीच में शुरु होने पर 15-15 ओवर का मैच हो सकेगा. 10.45 pm तक 14-14, 11 बजे तक 12-12, 11.15 pm तक 10-10, 11.30 pm तक 9-9 और 11.45 तक शुरु होने की स्थिति में 7-7 ओवर का मैच हो सकता है.