×

बतौर बल्‍लेबाज अगले टेस्‍ट में खेल सकते हैं जॉनी बेयरस्‍टो : ट्रेवर बेलिस

इंग्‍लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टो मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वालेे बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 22, 2018 6:30 PM IST

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस  ने उम्‍मीद जताई है कि अगले टेस्‍ट मैच में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टो  बतौर बल्‍लेबाज खेल सकते हैं। बेयरस्‍टो की उंगली में चोट है और उन्‍होंने चोटिल होने के बावजूद नॉटिंघम टेस्‍ट की दूसरी पारी में 7वें नंबर पर बल्‍लेबाजी की थी।

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उनकी उंगली फ्रेक्चर हो गई। बेयरस्टो के चोट लगने के बाद जोस बटलर ने विकेटकीपिंग की थी।

ट्रेवर बेलिस ने स्‍कोइ स्‍पोटर्स से कहा, ‘ हम उम्‍मीद करते हैं कि जॉनी अगले टेस्‍ट में बतौर बल्‍लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।’ भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच 30 अगस्‍त से साउथैम्‍प्‍टन में खेला जाएगा।

पांच मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड 2-1 से आगे है।

कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं बेयरस्‍टो

जॉनी बेयरस्‍टो मौजूदा टेस्‍ट सीरीज के तीन मैचों में 206 रन बना चुके हैं। वो मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली तीन मैचों में 440 रन बना चुके हैं। बेयरस्‍टो ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 93 रहा है।

TRENDING NOW