×

बतौर कप्तान पहला एशेज टेस्ट जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा- मुझे अपनी टीम पर गर्व है

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 11, 2021 1:39 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि उन्हें टीम में सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।  उन्होंने महसूस किया कि टॉस से लेकर मैच के परिणाम तक काफी चीजें टीम के पक्ष में रहीं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के रूप में कमिंस का पहला मैच यादगार रहा, उन्होंने पारी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट लिया।

कमिंस ने मैच के कहा “वास्तव में मैंने मैच का आनंद उठाया। मुझे अपनी टीम पर गर्व हैं। वास्तव में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद बल्लेबाजी के क्रम में मार्नस और वार्नर ने एक बड़ी साझेदारी की और ट्रैविस ने जिस तरह से मैच खेला वहां शानदार था। मुझे खुशी है कि हर खिलाड़ी ने टीम में प्रदर्शन किया चाहे वह गेंदबाजी का हो या बल्लेबाजी का।”

कमिंस ने ट्रैविस की प्रशंसा करते हुए कहा “उन्होंने तूफानी पारी खेली और 152 रन बनाए, जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इसलिए हम उन्हें टीम में चाहते हैं, वो कुछ घंटों में ही खेल का रूख बदल देते हैं, हमने उसे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करते हुए देखा है। उसका औसत अभी 45 है, वो अभी भी युवा खिलाड़ी है, उन्होंने प्रथम श्रेणी का क्रिकेट भी खेला है और उम्मीद है कि वो इसी तरह अपने शानदार फार्म में रहें।”

TRENDING NOW

कमिंस ने तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड की प्रशंसा करते हुए कहा, “उन्होंने तीसरे दिन सिर्फ आठ ओवर फेंके, लेकिन चौथे दिन जब गेंदबाजी करने के लिए वापस आए तो इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट लिया जो अपने शतक के करीब थे। उन्होंने ज्यादा विकेट नहीं लिए लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।”