×

अनुभव की कमी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में लड़खड़ाई भारतीय पारी: मंधाना

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 19, 2021 3:13 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का कहना है कि सेशन के आखिरी ओवरों में खेलने का अनुभव ना होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी लड़खड़ा गई।

गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ ये मैच सात साल में भारतीय महिला टीम का पहला टेस्ट है। मिताली राज की अगुवाई वाले इस स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में अनुभव की कमी टीम की बड़ी समस्या है।

मंधाना और शेफाली वर्मा ने 167 रन की साझेदारी की। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी। भारत ने पांच विकेट हड़बड़ी में गंवा दिए और अब उन्हें फॉलोआन खेलना पड़ रहा है।

तीसरे दिन बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म होने के बाद मंधाना ने कहा, “दिन के आखिर में नाबाद रहने का थोड़ा दबाव होता है जिसका असर पड़ा होगा। ये अनुभव के साथ ही सीखेंगे।”

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए IPL 2021 में वापसी करना मुश्किल होगा : फिंच

उन्होंने कहा, “हम जितना ज्यादा टेस्ट मैच खेलेंगे , उतना ही हालात के अनुरूप ढल सकेंगे। लंच से ठीक पहले का एक ओवर या दिन का खेल समाप्त होने से पहले का ओवर, ये खेलने के लिए अधिक परिपक्वता चाहिए, दबाव से बचना होगा।”

स्टार बल्लेबाज ने कहा, “हमें 50 ओवर से आगे खेलने की आदत नहीं है लेकिन मैं टेस्ट मैच के अनुभव के अभाव के कारण आउट नहीं हुई। मैने आखिरी सेशन में अपना विकेट गंवा दिया।”

TRENDING NOW

तीसरे दिन के आखिर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 83 रन था और अभी भी पारी की हार से बचने के लिये उसे 82 रन बनाने हैं। मंधाना ने कहा, “हालात कुछ बदले हैं। हवा चल रही है लेकिन उतनी स्विंग नहीं है। बल्लेबाजी के लिये विकेट अच्छी है।”