×

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए IPL 2021 में वापसी करना मुश्किल होगा : फिंच

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 10 अगस्त तक बांग्लादेश के दौरे पर पांच टी20 मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 19, 2021 2:18 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में अपनी जगह बनाना मुश्किल होगा। साथ ही उन्होंने आगामी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से कई खिलाड़ियों के हटने पर हैरानी जताई है।

ऑस्ट्रेलिया के सात शीर्ष खिलाड़ी बायो बबल के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हट गए हैं। इन सात खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, केन रिचर्डसन और झाई रिचर्डसन शामिल हैं। ये खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों में कई अलग अळग टूर्नामेंट के लिए बायो बबल में रहे हैं।

फिंच ने एसईएन रेडियो पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, “ये मेरा निजी विचार है। मुझे लगता है कि उनके लिए आईपीएल के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा। क्योंकि आने वाले समय में टी20 विश्व कप और घरेलू सीजन के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा।”

सचिन तेंदुलकर नहीं, सुनील गावस्कर हैं सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज: पूर्व अंपायर

स्थगित हुए आईपीएल के दूसरे भाग का आयोजन 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अबुधाबी में होना है जबकि टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

उन्होंने कहा, “ये एक कठिन स्थिति है, जिसमें सभी को रखा गया है लेकिन निजी रूप से मुझे ये जानना मुश्किल होगा कि ये मानसिक रूप से और आपके परिवार पर कितना चुनौतीपूर्ण है। पैट कमिंस और डेविड वार्नर, ये उनके लिए एक दीर्घकालिक योजना थी कि वे शुरू से ही इस दौरे पर नहीं जा रहे थे।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की टीम 28 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी, जहां वह पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी। इसके बाइ उसे दो से 10 अगस्त तक बांग्लादेश दौरे पर पांच टी20 मैच खेलने हैं।