×

जोस बटलर ने कहा, चौथा टेस्ट जीतेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम ने साउथम्पटन टेस्ट के चौथे दिन भारत के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 2, 2018 4:09 PM IST

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेल एक बार फिर इंग्लैंड को मुश्किल हालात से उबारने वाले बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम का पलड़ा भारी है और वे मैच जीत सकते हैं। 122 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए बटलर ने 122 गेंदो पर 69 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।

तीसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ हां, निश्चित तौर पर (हम जीत सकते हैं)। आपने देखा होगा कि पिच टूट रही है। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्टंप के बाहर पिच काफी खुरदुरी है जिसका फायदा मोईन अली और आदिल रशीद को होगा। हमने देखा है कि तेज गेंदबाजों को भी असमान उछाल मिल रहा है।’’

स्टोक्स के साथ खास साझेदारी

TRENDING NOW

स्टोक्स के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर बटलर ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न प्रारूपों के अलग-अलग स्थितियों में कई बार एकसाथ बल्लेबाजी की हैं इससे हमें एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिला है। वह बायें हाथ से बल्लेबाजी करता है और मैं दाएं हाथ से, हम एक दूसरे को स्ट्राइक देने की कोशिश करते हैं ताकि गेंदबाजों को बार-बार लाइन एवं लेंथ बदलनी पड़े।’’