×

'काउंटी नहीं खेलने से कोहली को हुए नुकसान पर टेस्‍ट के बाद होगा अाकलन'

कोहली ने सर्रे काउंटी क्‍लब के लिए जून में क्रिकेट खेलने का किया था करार। गर्दन की चोट के कारण वो नहीं खेल पाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 22, 2018 8:26 PM IST

विराट कोहली आईपीएल के बाद गर्दन की चोट के कारण सरे के लिए काउंटी में नहीं खेल सके थे लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और काउंटी के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट का कहना है कि आराम से भारतीय कप्तान को कितनी मदद मिली है इसका पता टेस्ट सीरीज के अंत में चलेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/fakhar-zaman-becomes-the-fastest-cricketer-to-score-1000-odi-runs-728205″][/link-to-post]

दिलचस्प बात है कि स्टीवर्ट ने कोहली को पहला काउंटी अनुबंध दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्हें मई और जून के दौरान तीन चार – दिवसीय मैच खेलने थे। लेकिन आईपीएल में गर्दन की चोट के कारण उन्हें आराम की सलाह दी गयी जिससे कोहली सरे के लिए नहीं खेल सके क्योंकि वह ब्रिटेन के ढाई महीने के व्यस्त दौरे के लिए तरोताजा रहना चाहते थे।

स्टीवर्ट से जब यह पूछा गया कि काउंटी में नहीं खेलने से उन्हें टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी या नहीं तो उन्होंने कहा , ‘‘विराट ने इंग्लैंड में कुछ सीमित टेस्ट मैच ही खेले हैं और उनका रिकॉर्ड भी इतना शानदार नहीं है जैसा कि दुनिया में हर अन्य जगह का है। इसलिए वही जवाब दे सकता है कि इस आराम से उसे ज्यादा मिला है या नहीं और हम इस सीरीज के अंत में इसके बारे में जान पाएंगे।’’

TRENDING NOW

स्टीवर्ट का मानना है कि अगर कोहली फिट होते और वह काउंटी में खेलते तो यह दोनों के लिए फायदेमंद रहता। मेरी कोहली से बात हुई थी , हमने उन्हें बताया कि हम उन्हें मई के महीने में सरे के लिए खिलाने के इच्छुक हैं और उसने भी बताया कि वह भी यहां आना चाहता है। इससे सरे की मदद होती और निश्चित रूप से इससे विराट को भी फायदा मिलता। लेकिन हालात ऐसे हो गए थे क्योंकि गर्दन की चोट के कारण उसे अंतिम क्षण में हटना पड़ा। ’’