×

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ बुलाते हैं बाबर आजम, धाकड़ है रिकॉर्ड

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है। कप्तान बाबर आजम भी इससे काफी प्रभावित हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 27, 2022 10:15 AM IST

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने युवा टेस्ट ओपनर अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) की तारीफ की है। बाबर ने शफीक की तकनीक की तुलना केन विलियमसन (Kane Williamson) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से की है।

शफीक ने नवंबर साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इससे एक साल पहले उन्होंने अपना टी20 इंटरनैशनल डेब्यू किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 397 रन बनाए थे। उनका हाइऐस्ट स्कोर 136 का था और बल्लेबाजी औसत 79.40 की।

आजम ने एक स्थानीय अखबार से बातचीत में शफीक की तारीफ की। क्रिकेट पाकिस्तान ने अखबार के हवाले से बताया, ‘मैं निजी रूप से शफीक की बल्लेबाजी देखता हूं और उसका लुत्फ उठाता हूं। वह तकनीकी रूप से बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उनका स्टांस, जिस तरह गेंद पर डक होते हैं, वह काफी प्रभावी है। आम तौर पर हम उनकी तुलना केन विलियमसन और राहुल द्रविड़ के साथ करते हैं। हम उन्हें द्रविड़ कहते हैं। अब्दुल्ला के आने से अन्य सलामी बल्लेबाज शान मसूद, जो एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, की टीम में जगह पर सवाल हो सकते हैं, लेकिन हमारा मकसद टीम के हित में खिलाड़ी का चयन करना चाहते हैं।’

TRENDING NOW

मसूद ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 2013 में खेला था। वह जनवरी 2021 से ही टेस्ट टीम में हाशिए पर हैं। हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज काउंटी चैंपियनशिप में बहुत अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने अभी तक 93.77 के औसत से 844 रन बनाए हैं। उन्होंने इसमें तीन हाफ सेंचुरी और इतने ही शतक लगाए हैं।