×

IPL 2023: शिखर धवन ने हार के लिए खराब फील्डिंग को ठहराया जिम्मेदार

पंजाब किंग्स शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 20, 2023 12:32 AM IST

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि वे तीनों डिपार्टमेंट यानी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में एकजुट होकर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जो मौजूदा IPL सीजन से उनकी टीम के जल्द बाहर होने का कारण बना. पंजाब किंग्स शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

हार से निराश धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी डिपार्टमेंट में बेहतर कर सकते थे. कभी-कभी बल्लेबाजी क्लिक कर रही थी और कभी-कभी गेंदबाजी क्लिक कर रही थी, हम उन प्रदर्शनों को एक साथ नहीं रख पाए.

धवन ने मैच के बाद कहा, “लेकिन यह एक युवा टीम है, इसलिए हमने इस सीजन में बहुत कुछ सीखा है.” पंजाब ने 5 विकेट पर 187 रन बनाए, जिसे आरआर ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. धवन ने कहा कि पावरप्ले में ज्यादा विकेट गंवाने से वे 200 रन तक नहीं पहुंच पाए जो इस विकेट पर अच्छा स्कोर होना चाहिए था.

उन्होंने कहा, “हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट खो दिए और इसने हमें बैकफुट पर ला दिया, लेकिन (सैम) कुरेन, जितेश (शर्मा) और शाहरुख (खान) ने हमें वापसी कराई, गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं थी, कैच छोड़े जाने से हमें मैच गंवाना पड़ा.”

कप्तान ने कहा,  “मुझे लगता है कि इस पिच पर 200 का स्कोर हमारे लिए अच्छा होता है. मैं मैच को अंत तक ले जाना चाहता था. मैं चाहता था कि मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जल्दी गेंदबाजी करें.  इसलिए राहुल (चाहर) को आखिरी ओवर फेंकना पड़ा. हां, पिछले मैच में मैंने बराड़ को अंतिम ओवर दिया था जो हमारे पक्ष में नहीं गया. यह पिच और स्थिति पर भी निर्भर करता है.”

इस जीत ने आरआर की प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा है, हालांकि उसे बाकी बचे मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. आरआर कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “हमारे पास एक क्वालिटी टीम है और यह थोड़ा चौंकाने वाला है कि हम टेबल पर कहां खड़े हैं.”

TRENDING NOW

उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल के शानदार बल्लेबाजी की प्रशंसा की. सैमसन ने कहा, “मैं लगभग हर मैच में जायसवाल के बारे में बात करता रहा हूं। उन्होंने परिपक्वता दिखाई है। ऐसा लगता है कि उन्होंने 100 T20 मैच खेले हैं.”