×

हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला... न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान ने कहा, हम जानते हैं कि यह ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है, यह वैसी शुरुआत नहीं थी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 5, 2024 8:48 AM IST

दुबई. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.

161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई, एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं. हरमनप्रीत ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है.

भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से सहमत नहीं थीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था. उन्होंने कहा, हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है, हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे, हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.

पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज करेंगे जीत: हरमनप्रीत

भारतीय टीम अब रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी और हरमनप्रीत को लगता है कि उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है, यह वैसी शुरुआत नहीं थी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा.

TRENDING NOW

वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, मुझे अपनी इस टीम पर वास्तव में गर्व है, लोग हमारे हाल के परिणामों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ़ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, मैं खुश हूं.