×

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार, कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन पर फोड़ा ठीकरा

पांड्या ने टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, हमारी टीम ने आज काफी अच्छी बल्लेबाजी की. किशन, रोहित और तिलक का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 28, 2024 12:32 AM IST

हैदराबाद. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई- स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को मिली इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ा.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी.

हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती ?

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, विकेट अच्छा था लेकिन हमने नहीं सोचा था कि इतना स्कोर बनेगा. पांड्या ने इसका क्रेडिट हैदराबाद के बल्लेबाजों को दिया और कहा कि उनके बैटर्स ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. पांड्या ने कहा, आज 500 से ज़्यादा रन बने, इसका मतलब था कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी थी. हार के कारणों का जिक्र करते हुए पांड्या ने कहा, हम गेंदबाजी के दौरान कुछ अलग तरह से प्रयास कर सकते थे लेकिन हमारे पास एक युवा गेंदबाजी क्रम है. पांड्या ने टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, हमारी टीम ने आज काफी अच्छी बल्लेबाजी की. किशन, रोहित और तिलक का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा था, कुछ एक चीज़ें गड़बड़ रही हैं, अगर हम उसे ठीक कर लें तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.

क्या रहा मैच का हाल ?

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सनराइजर्स की तरफ से ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्काें की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में वहीं अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 16 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए.

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की, मगर टीम लक्ष्य से 31 रन दूर रह गई. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर सर्वाधिक 64 रन बनाए जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल हैं, वहीं टिम डेविड ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. हैदराबाद के लिए उनादकट और कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी की.