×

'हमें ऐसी पिच चाहिए...', सीरीज से पहले कोच गंभीर की क्यूरेटर से सीधी बात, नहीं छोड़ना चाहते कोई कमी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी. टीम के कोच गौतम गंभीर इसे एक औपचारिकता भर नहीं रहने देना चाहते हैं. उन्होंने इस मैच के लिए पिच क्यूरेटर से खास तरह की पिच की बात कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 11, 2025 11:16 AM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज केली जाएगी. इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पिच को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. गंभीर ने बैकेनहम काउंटी ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डन को बता दिया है कि आखिर वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए किस तरह की पिच चाहते हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम बैकेनहम काउंटी में एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी.

बीते साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के उलट टीम इंडिया इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. टीम सीरीज के शुरुआती टेस्ट से पहले अपनी तैयारी पुख्ता रखना चाहती है. इस सीरीज से भारत अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत करेगा. भारत की ए टीम अभी इंग्लैंड में है, उसने वहां इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं. इस टीम से कुछ खिलाड़ी सीनियर टीम का हिस्सा बनेंगे.

अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली भारत ए टीम का मुकाबला अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत की सीनियर टीम से होगा. यह मैच अगले सप्ताह कैंट में होगा. बीते महीने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद यह भारत की सीनियर टीम की पहली सीरीज है.

गौतम गंभीर ने मार्डन से क्या कहा?
इस इंट्रा-स्क्वॉड मैच से पहले गंभीर की सपोर्ट स्टाफ के साथ एक अंदरूनी बैठक हुई थी. और इसके बाद मार्डन को साफ तौर पर बताया गया कि आखिर सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय टीम को किस तरह की पिच चाहिए. इसमें इस बात को ध्यान में रखा गया है कि यूके में खेले जाने वाली सीरीज में भारत को किन तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

रेवस्पोर्ट्स ने मार्डन के हवाले से बताया, ‘हां, गंभीर सहित कोचिंग स्टाफ ने अपनी निजी बैठक के बाद हमसे बात की. उनका संदेश साफ था- ‘हमें एक अच्छी पिच चाहिए.’ न बिलकुल सपाट और न ही ऐसी पिच जिस पर बहुत घास हो. लेकिन कुछ ऐसी जिस पर खेलने से मैच की तैयारी में सही मायनों में मदद मिले.

मार्डन ने आगे कहा, ‘वह असल में असल परिस्थितियां चाहते हैं, सिर्फ बल्लेबाजी ड्रिल नहीं करना चाहते. तो हमने कुछ चीजें एजस्ट की हैं. घास, नेट की चौड़ाई और लंबाई बढ़ाई है. तब से हमें अच्छा फीडबैक मिला है.’ गंभीर की यह मांग असल में सही भी लगती है. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए एक बराबरी का मुकाबला चाहते हैं.

TRENDING NOW

इसी वजह से उन्होंने एक अच्छी पिच मांगी है जो उनके गेंदबाजों, खास तौर पर पेसर्स को सीरीज से पहले तैयारी का असली मौका दे.