×

कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग, अभी तय नहीं हुआ- बांगड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद सहायक कोच संजय बांगड ने कहा अभी ओपनिंग जोड़ी तय नहीं हुई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 29, 2018 5:20 PM IST

खराब फॉर्म की वजह से शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना गया। केएल राहुल फॉर्म की तलाश में हैं तो मुरली विजय पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद सहायक कोच संजय बांगड ने कहा अभी ओपनिंग जोड़ी तय नहीं हुई है।

भारतीय क्रिकेट टीम को 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ और के एल राहुल तो बतौर ओपनिंग जोड़ी आजमाया गया। पृथ्वी ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि राहुल महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

ओपनिंग जोड़ी तय नहीं हुई

टीम के सहायक कोच ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि ओपनिंग और नंबर 6 का हल टीम तलाश रही है। मैं कहना चाहूंगा, अभी कुछ जगह है जिसे भरा जाना बाकी है। हम इस पर नजर बनाए हैं कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी कैसी रहती है। कुछ दूसरे बल्लेबाजों को आजमाना चाहेंगे और देखेंगे वो कैसा करते हैं। पहले टेस्ट मैच के लिए कुछ जगह बाकी है जिसे अभी भरा जाना है।

भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी पर सवाल किए जाने पर बांगड ने कहा, हमारे लिए तो जी बिल्कुल हम ओपनिंग जोड़ी की तलाश में हैं। ओपनिंग की जगह के साथ ही नंबर 6 के बल्लेबाज की तलाश में भी हैं। ये वो दो जगह हैं जिसके बारे में हमने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

प्रैक्टिस मैच का फायदा

TRENDING NOW

हम यहां जितना भी मिले उसका फायदा उठाने आए थे। उसके हिसाब से तो विराट जो टी20 से टेस्ट फॉर्मेट में बदल रहे थे और पुजारा जिन्होंने न्यूजीलैंड में मैच मिस किया वो सीधा यहां आकर खेले। अजिंक्य ने भी मैदान पर काफी वक्त बिताया भले ही चौका एक लगा लेकिन वह ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने की सोच रहे थे।