×

कुलदीप ने चहल पर कहा , ‘‘एक दूसरे की गेंदबाजी समझते हैं और पिच भी''

कुलदीप ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पर चहल से कहा, ‘‘जब आप नहीं खेलते तो मुझे बहुत चीजों में आपकी कमी खलती है।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 24, 2019 7:43 PM IST

पिछले एक साल से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने दुनिया की दिग्गज टीमों को फिरकी से परेशान किया है। तेज गेंदबाजों की तरह से स्पिनर को भी अदद जोड़ीदार की कमी खलती है। जब युजवेंद्र चहल भारत के सीमित ओवरों के मैचों के दौरान गेंदबाजी नहीं करते तो कुलदीप यादव को उनकी कमी खलती है।

दोनों कलाई के स्पिनरों ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और दोनों 30 मई से इंग्लैंड में शुय होने वाले विश्व कप में भारत के अभियान में अहम साबित होंगे। हाल के समय में भारत ने एक बार फिर एक कलाई के और एक अंगुली के स्पिनर को उतारकर प्रयोग किया लेकिन रविंद्र जडेजा बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में असफल रहे जिससे ध्यान फिर चाइनामैन-पारपंरिक लेग स्पिन जोड़ी पर आ गया।

पढ़ें:- कुलदीप होंगे भारतीय विश्व कप टीम का हिस्सा-कोच शास्त्री

कुलदीप ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पर चहल से कहा, ‘‘जब आप नहीं खेलते तो मुझे बहुत चीजों में आपकी कमी खलती है।’’

कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के दौरान चार विकेट हासिल किये। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक दूसरे की गेंदबाजी समझते हैं और पिच भी। हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम एक साथ गेंदबाजी करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप पहले गेंदबाजी करते हो और फिर मैं गेंदबाजी करता हूं लेकिन हम कई बार बात करते हैं कि पिच कैसे बर्ताव कर रही है और बल्लेबाज कैसे खेल रहा है।’’

पढ़ें:- आईसीसी टी20 रैंकिंग: कुलदीप की बड़ी छलांग, टॉप 5 में पहुंचे

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों ने छह विकेट चटकाये थे, उन्होंने कहा, ‘‘हम एक जैसी वैरिएशन करते हैं लेकिन इससे बल्लेबाज भ्रमित हो जाता है (जो कुछ और सोच रहा होता है)। हमें दक्षिण अफ्रीका में काफी विकेट मिले, हमने भारत में कुछ विकेट हासिल किये और अब हमें न्यूजीलैंड में विकेट मिल रहे हैं। ’’