Advertisement

एक टीम के रूप में हम रिषभ पंत के स्वाभाविक खेल के साथ बने रहना चाहते हैं: रोहित शर्मा

एक टीम के रूप में हम रिषभ पंत के स्वाभाविक खेल के साथ बने रहना चाहते हैं: रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए रिषभ पंत ने दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 61.67 की औसत से 185 रन बनाए

Updated: March 14, 2022 9:27 PM IST | Edited By: India.com Staff
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार को दिए बयान में कहा है कि टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को उनकी आक्रामक और अनोखी बल्लेबाजी शैली के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार है. हालांकि टेस्ट कप्तान ने ये भी माना कि पंत को हालातों और मैच की स्थिति का ध्यान रखने की सलाह भी दी गई है.

पंत श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 61.67 की औसत से 185 रन बनाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, "हमें पता है कि वो कैसे बल्लेबाजी करता है और एक टीम के तौर पर हमें उसे अपने तरीके में बल्लेबाजी करने की आजादी देना चाहते हैं. लेकिन उसे खेल की स्थिति को ध्यान में रखना होगा, मैच कहां जा रहा है. हमने उसे से बताया है लेकिन हम एक टीम के तौर पर उसके गेम प्लान के साथ बने रहना चाहते हैं."

रोहित ने आगे कहा, "उसका गेम प्लान समय के साथ और बेहतर होता जा रहा है. हालांकि ऐसे मौके आएंगे जब आप सोचेंगे कि 'उसने ये शॉट क्यों खेला' लेकिन फिर से, हमें उसकी बल्लेबाजी के दौरान ऐसी चीजों के लिए तैयार रहना होगा."

रोहित ने कहा कि पंत का खेल पर प्रभाव इतना ज्यादा है कि टीम उन्हें जैसे चाहे वैसे बल्लेबाजी करने की इजाजत देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "वो ऐसा खिलाड़ी है जो आधे घंटे या 40 मिनट में खेल को बदल सकता है. मुझे लगता है कि रिषभ पंत के (टीम में रहने से) साथ जो आता है, हम उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं."

टेस्ट कप्तान रोहित ने ना केवल पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग बल्कि उनकी डीआरस रीव्यू लेने की क्षमता में सुधार की भी तारीफ की है. रोहित ने कहा, "उसकी विकेटकीपिंग काफी बेहतर थी. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भी उसने अच्छी कीपिंग की थी और वो जब भी भारत के लिए विकेटकीपिंग करता है, उसकी कीपिंग और बेहतर होती जाती है. इसलिए ये भी एक ऐसी चीज है जिससे मैं प्रभावित हुआ हूं."

उन्होंने आगे कहा, "साथ ही डीआरएस कॉल, वो सही डीआरएस कॉल ले रहा है. हम सभी को पता है कि डीआरएस लॉटरी की तरह है. खेल के ऐसे कई पहलूं हैं जिन पर ध्यान रखने के लिए मैंने उसे कहा है. डीआरएस कॉल हमेशा सही नहीं होंगी, ऐसे मौके आएंगे जब आप गलत कॉल लेंगे लेकिन वो पूरी तरह सही है."
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement