×

आईपीएल 2025 में धोनी... रॉबिन उथप्पा की बड़ी भविष्यवाणी, कोहली-रोहित को लेकर भी बोले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, एमएस का खेल के लिये प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है, इसी वजह से वह खेल भी रहा है, इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 19, 2025 11:11 PM IST

Robin Uthappa on MS Dhoni: आईपीएल 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आईपीएल के इस सीजन फैंस को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिलेगा. धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन किया है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र में क्रिकेटप्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी के हुनर की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि पूर्व कप्तान बल्लेबाजी क्रम में सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं ।

43 वर्ष के धोनी ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में उम्दा बल्लेबाजी करके अपनी तैयारी की झलक दी, उन्होंने तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना के यॉर्कर पर उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाया.

हमें उसकी जबर्दस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी: उथप्पा

उथप्पा ने कहा, जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबर्दस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं, पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली.

विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है: उथप्पा

क्या धोनी इस सत्र के बाद संन्यास लेंगे, यह पूछने पर उथप्पा ने कयास लगाने से इनकार किया. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है, एमएस का खेल के लिये प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है, इसी वजह से वह खेल भी रहा है, इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है. उन्होंने आगे कहा, अगर आपके पास वैसा कौशल और जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रूकने की जरूरत है, अगर सत्र के अंत में वह संन्यास लेते हैं तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी और अगर इसके बाद वह चार सत्र और खेलते हैं तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला.

रोहित और विराट को लेकर भी बोले उथप्पा

विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले साल टी20 विश्व कप खेलने के बाद पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे, उथप्पा ने कहा कि दोनों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, विराट शानदार फॉर्म में है और यहां के हालात से वाकिफ भी है, पिछले कुछ समय में रोहित अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन इस समय सब कुछ उसके पक्ष में लग रहा है, यह आईपीएल में उसके सर्वश्रेष्ठ सत्र में से एक हो सकता है.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा