×

न्यूजीलैंड को नहीं हरा सकी अफगानिस्तान तो क्या करेगा भारत? इस सवाल पर जडेजा ने दिया ऐसा जवाब

स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑलआउट करने के बाद ​टीम इंडिया ने मात्र 6.3 ओवर में 89 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 6, 2021 10:09 AM IST

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल कर भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। भारत के दावे को पक्का करने के लिए अफगान टीम को अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना होगा।

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया जवाब दिया।

कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने जडेजा से पूछा, “कहा जा रहा है कि अगर अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया तो भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है। लेकिन अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हराता है, तो क्या?”

इस पर जडेजा ने हंसते हुए जवाब दिया, “फिर हम अपना बैग पैक करेंगे और घर जाएंगे, और क्या”

जडेजा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे। जिसकी बदौलत स्कॉटिश टीम 85 टीम पर ऑलआउट हो गई थी।

TRENDING NOW

सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) की अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने मात्र 6.3 ओवर में 89 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता।