×

जॉनी बेयरस्‍टो का दावा, वनडे सीरीज जीती, टेस्ट में भी देंगे टक्कर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 1 अगस्‍त से होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 21, 2018 2:28 PM IST

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज एक अगस्‍त से खेली जाएगी। दोनों टीमें इस समय तैयारियों में जुट गई हैं। मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर भारत ने जहां टी-20 सीरीज जीती वहीं मेजबान टीम ने वनडे सीरीज पर कब्‍जा जमाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jerome-taylor-to-play-for-somerset-in-t20-blast-competition-728021″][/link-to-post]

शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो का कहना है कि इंग्‍लैंड की टीम वनडे सीरीज में मिली जीत की लय टेस्‍ट सीरीज में भी जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

मौजूदा दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की वहीं वनडे सीरीज में पिछड़ने के बावजूद इंग्‍लैंड ने जबरदस्‍त वापसी करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती।

28 वर्षीय इस विकेटकीपर ने कहा, ‘ टेस्ट और वनडे टीम के खिलाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है तो वनडे सीरीज में जीत से निश्चित रूप से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।’

बेयरस्टो ने वनडे सीरीज के बारे में स्‍काई स्‍पोटर्स न्‍यूज से कहा, ‘दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना और वो भी तब जब आप नंबर एक पर हों तो हमेशा ही दबाव होता है और हमने उस सीरीज में जीत हासिल की।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस आत्मविश्वास की लय को टेस्ट टीम में भी जारी रखेंगे लेकिन साथ ही हम यह भी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग तरह का प्रारूप है। यह बिल्‍कुल अलग होता है, इसमें अलग तरह का खेल होता है और टीम के खिलाड़ी भी अलग होते हैं।’

TRENDING NOW