×

टी-20 सीरीज में भारत की हार से शुरुआत, वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में चार रन से हराया

भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी. जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 4, 2023 12:32 AM IST

वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज में भारत ने हार के साथ शुरुआत की है. सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में भारत को चार रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का टारगेट रखा था, भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का दूसरा मैच छह अगस्त को खेला जाएगा.

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. वेस्टइंडीज ने तीन ओवर में 29 रन बनाकर तेज शुरुआत की, मगर चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया. कायले मेयर्स ने एक रन बनाए, वहीं ब्रैंडन किंग ने 19 गेंद में 28 रन बनाए, जॉनसन चार्ल्स के रुप में वेस्टइंडीज ने तीसरा विकेट गंवाया. कुलदीप यादव की गेंद पर तिलक वर्मा ने शानदार कैच लपका.

पूरन और पॉवेल ने कराई वेस्टइंडीज की वापसी

निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 41 रन (दो चौका, दो छक्का) और रोवमेन पॉवेल ने 32 गेंद में 48 रन (तीन चौका, तीन छक्का) की पारी से वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में वापसी की. पूरन का विकेट हार्दिक पांड्या के नाम रहा, वहीं रोवमेन पॉवेल को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया. हेटमायर (10 रन) भी अर्शदीप सिंह का ही शिकार बने. रोमारियो शेफर्ड चार रन और जेसन होल्डर छह रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए.

भारतीय ओपनर्स रहे फ्लॉप, मिडिल ऑर्डर भी रहा फेल

वेस्टइंडीज की पारी के जवाब में भारत ने खराब शुरुआत की. शुभमन गिल सिर्फ तीन रन बना सके, वहीं ईशान किशन ने छह रन की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव से मैच में बड़ी उम्मीदें थी, मगर वह सिर्फ 21 रन (21 गेंद) बनाकर आउट हो गया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 रन की पारी खेली, वहीं संजू सैमसन 12 रन बनाकर रन आउट हो गए.

डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने दिखाया दम

डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 39 रन (दो चौका, तीन छक्का) की पारी खेलकर अपने करियर की शानदार शुरूआत की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो छक्के जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे, मगर एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे. अक्षर पटेल ने 13 रन का योगदान दिया, वहीं अर्शदीप सिंह ने सात गेंद में 13 रन बनाए.

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन बनाने थे, रोमारियो शेफर्ड के ओवर में पांच रन बने और टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाए. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर दो विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड और ओबॉड मैके के नाम भी दो-दो विकेट रहा. अकील हुसैन के नाम एक विकेट रहा.