×

जेसन होल्डर की फिटनेस को लेकर परेशान नहीं हैं विंडीज कोच सिमंस

वेस्टइंडीज कोच फिल सिमंस ने बताया कि उनके सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आए हैं। 

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 26, 2020 1:11 PM IST

वेस्टइंडीज कोच फिल सिमंस को कप्तान जेसन होल्डर की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है। होल्डर वार्म अप मैच के आखिरी दिन अहम भूमिका निभाई। होल्डर ने इस तीन दिवसीय मैच में क्रेग ब्रैथवेट इलेवन टीम के खिलाफ मैच में होल्डर इलेवन टीम की कप्तानी की।

हालांकि उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी नहीं कराई जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर कुछ सवाल उठे। लेकिन सिमंस को यकीन है कि दूसरे वार्म अप मैच में होल्डर पूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एएफपी ने कोच सिमंस के हवाले से लिखा, “जेसन की एड़ी पर हल्की चोट लगी है और इसी वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन मैच के लिए हमारी वही योजना थी। वो चार दिवसीय मैच में गेंदबाजी करने के लिए लौटेंगे और अपने ओवरों का कोटा पूरा करेंगे।”

इस बीच विंडीज कोच सिमंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिच की फिटनेस पर बात की। उन्होंने कहा, “वो ठीक है। ये जानने की असली परेशानी क्या है, मुझे डॉक्टर से मिलना होगा लेकिन वो फिलहाल ठीक है।”

जूनियर क्रिकेटर्स को CRICKET के गुर सिखाते नजर आए पांड्या ब्रदर्स, देखिए तस्वीरें

शैनन गेब्रियल जिन्हें शुरुआती योजना के हिसाब से रिजर्व के तौर पर दौरे के लिए चुना गया था। लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अभ्यास मैच में चार विकेट लेकर अपने टेस्ट टीम में चयन की दावेदारी को मजबूत किया।

TRENDING NOW

सिमंस ने कहा, “वो तैयार दिखता है, जो यहां स्पष्ट था। जब आप देखते हैं कि उसने पहली पारी में किस तरह से गेंदबाजी की है, तो कल फिर और उससे भी ज्यादा आज सुबह आप देख सकते हैं कि वो 100 प्रतिशत फिटनेस के करीब है। अब हम उसे टेस्ट मैच से पहले 100 प्रतिशत तक लाना चाहते हैं।”