×

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज लारा मुंबई के अस्पताल में भर्ती

लारा को एक कार्यक्रम के दौरान बेचैनी की शिकायत करने पर परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 25, 2019, 03:50 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2019, 03:50 PM (IST)

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल त्रिनिदाद के 50 साल के लारा को एक कार्यक्रम के दौरान बेचैनी की शिकायत करने पर परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने पीटीआई को यह जानकारी दी।

इस पूर्व क्रिकेटर को क्यों भर्ती कराया गया इस पर अस्पताल अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी हालत को लेकर उनके कुछ समय में बयान जारी करने की उम्मीद है।

मौजूदा विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विश्लेषक की भूमिका निभाने के लिए लारा भारत आए थे।

बायें हाथ के इस महान बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट में 52 . 89 की औसत से 11953 रन बनाए। उन्होंने 299 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40 . 17 की औसत से 10405 रन जुटाए।

TRENDING NOW

वह टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।