×

क्रिकेट खेलने वाले सबसे भारी भरकम खिलाड़ियों की सूची में शमिल हो सकते हैं रखीम कॉर्नवाल

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवाल को डेब्यू का मौका दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 11, 2019 9:04 AM IST

ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवाल को भारत के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है। कॉर्नवाल अगर भारत के खिलाप टेस्ट मैच में डेब्यू करते हैं तो वो अपना नाम क्रिकेट खेलने वाले सबसे भारी भरकम खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करा लेंगे।

26 साल का ये खिलाड़ी छह फुट छह इंच का है और उनका वजन 140 किलोग्राम है। उनके नाम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2,224 रन हैं। ये ऑलराउंड खिलाड़ी 2017 में चर्चा में आया था जब इन्होंने भारत के खिलाफ टूर मैच में हिस्सा लिया था और चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के विकेटों सहित पांच विकेट लिए थे।

रखीम ने 2014 में लीवार्ड आइसलैंड के साथ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उनके वजन को लेकर कुछ चिताएं थीं और बीते साल कोशिश की गई थी कि उनको सही आकार में लाया जाए। विंडीज की उस समय की चयन समिति के अध्यक्ष कार्टनी ब्राउन ने कोर्नवॉल के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी चलाया था। लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वो टीम में जगह बना पाने में सफल रहे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज स्क्वाड का ऐलान; रखीम कॉर्नवाल को डेब्यू का मौका

क्रिकेट वेस्टइंडीज की अंतिम चयन समिति के हेड ऑफ क्रिकेट रोर्बट हेंस ने कहा, “रखीम लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैच विजेता खिलाड़ी साबित हुए हैं। इसलिए हमें लगता है कि उनकी टीम में आना इस समय बनता है।”

हेंस ने कहा, “हमें लगता है कि वो हमारे गेंदबाजी आक्रमण को अपनी पैनी टर्न और अतिरिक्त बाउंस से ज्यादा आक्रमक बनाएंगे। वह हमारी बल्लेबाजों को भी गहराई देंगे। हमें उम्मीद है कि वह टीम में योगदान देने में सफल रहेंगे।”

TRENDING NOW

भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से शुरू होगा। दूसरा मैच 30 अगस्त से शुरू होगा। यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।