×

इंग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास पर लौटे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

वेस्टइंडीज टीम को मई-जून में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 26, 2020 4:42 PM IST

कप्तान जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ी जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए छोटे छोटे ग्रुप में अभ्यास पर लौट आए हैं।

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी लंबे समय तक नेट अभ्यास से बाहर रहे। सोमवार को क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉवरिच, शामराह ब्रूक्स और रेमन रीफर ने केनसिंगटन ओवल में अभ्यास किया। इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अभ्यास पर वापसी के लिए स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी। इसके लिए सुरक्षा से जुड़े कड़े नियमों जैसे सामाजिक दूरी, सरकार और क्रिकेट वेस्टइंडीज की चिकित्सा सलाहकार समिति द्वारा तय गए दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। स्टेडियम के सभी दरवाजे बंद करके अभ्यास किया जाता है।’’

पूर्व पेसर ब्रेट ली बोले-सर डॉन ब्रैडमैन की तरह बन सकते हैं स्टीव स्मिथ

खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के सहायक कोच रॉडी एस्टविक और बारबाडोस क्रिकेट संघ के अन्य कोचों की देखरेख में अभ्यास किया।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘ये बहुत अच्छी खबर है कि खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। वो पिछले कुछ सप्ताह से घरों में ही रहकर केवल फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों तक सीमित थे।’’

TRENDING NOW

इंग्लैंड दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अभी जो जानकारी है उसके आधार पर हर किसी को विश्वास है कि इन गर्मियों में किसी समय ये दौरा होगा।’’