×

कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगा वेस्टइंडीज

2009 के बाद पहली बार कराची में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 11, 2018 11:22 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज ऐलान किया है कि वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने कराची में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। जिससे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में बड़ा कदम माना जा रहा है। श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तानी दौरे पर नहीं आ रही हैं।

इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे की दो टी20 और तीन वनडे मैचों के लिये मेजबानी की लेकिन पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल, विश्व एकादश के खिलाफ तीन टी20 मैचों और श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच के आयोजन के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान का दौरा करने पर राजी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज ने सीरीज पर सहमति जता दी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nidahas-trophy-2018-variation-is-very-important-for-a-bowler-in-t20-format-says-jaydev-unadkat-691849″][/link-to-post]

उन्होंने दुबई में पीएसएल मैच के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘ये अच्छी खबर है कि वेस्टइंडीज ने कराची में एक, दो और चार अप्रैल को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए हां दी है।’’ बता दें कि इससे पहले लाहौर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का वेन्यू घोषित किया गया था लेकिन आईसीसी टीम के कराची को सुरक्षित वेन्यू बताने के बाद पीसीबी ने लाहौर के बाहर मैच कराने का फैसला किया। कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन का फाइनल मैच 25 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जबकि 20 और 21 मार्च को होने वाले दो प्लेऑफ मैच लाहौर में होंगे।

TRENDING NOW

सेठी ने आगे कहा, “इस तरह से हम कराची को क्रिकेट के नक्शे पर वापस लाना चाहते हैं। पीएसएल फाइनल के बाद अब तीन और मैच कराची में होंगे। कराची के लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए। जहां वेस्टइंडीज पाकिस्तान दौरे पर आ रही है, वहीं हम बांग्लादेश को शामिल कर तीनों टीमों के बीच यहां एक ट्राई सीरीज आयोजित करने को लेकर डबल्यूआईसी के साथ बातचीत कर रहे हैं।”