×

वेस्टइंडीज दौरा नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका होगा- कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, चाहर बंधुओं और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए आगामी वेस्टइंडीज दौरा सीमित ओवरों के प्रारूप में सुनहरा मौका है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jul 30, 2019, 12:10 PM (IST)
Edited: Jul 30, 2019, 12:10 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के बाद अपने पहले सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है। टीम के लिए यह नए युवाओं को आगे बढ़ाने का मौका है। टी20 विश्व कप को ध्यान रखते हुए नए चेहरों को इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि चाहर बंधुओं और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए आगामी वेस्टइंडीज दौरा सीमित ओवरों के प्रारूप में सुनहरा मौका है।

पढ़ें:- रोहित शर्मा और मेरे बीच मनमुटाव की खबरें झूठीं : कोहली

ऐसे कई खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका दिया गया जो वनडे या टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं है। विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद चयन समिति ने भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

कोहली ने रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मैं जब चयनकर्ताओं से मिला तो उनका संदेश यही था कि वे टी20 में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। पहली बार टीम में चुने गए खिलाड़ियों के लिए यह शानदार मौका है।’’

पढ़ें:- विराट कोहली बोले, रवि शास्त्री के कोच बने रहने से हमें खुशी होगी

दीपक और राहुल चाहर, सैनी, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और वाशिंगटन सुंदर को सीमित ओवरों के प्रारूप में मौका दिया गया है।

कोहली ने कहा , ‘‘वनडे टीम संतुलित है और हम लगातार अच्छा खेल रहे हैं। टेस्ट टीम के बारे में बोलने की जरूरत ही नहीं। मैं तीन टी20 मैचों को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि कई नये खिलाड़ी आ रहे हैं।’’

TRENDING NOW

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में तीन टी20 और तीन वनडे खेलेगी। इसके अलावा दो टेस्ट मैच भी खेले जायेंगे। कोहली ने कहा ,‘‘वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेलने का अपना ही मजा है। हम सभी वहां खेलने का आनंद लेते हैं।’’