×

वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज जीती

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 11 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क मैन ऑफ द सीरीज रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 27, 2021 10:14 AM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के 11वें अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।

वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वेड के 52 गेंदों पर नाबाद 51 रन से 31वें ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 35 और मिशेल मार्श ने 29 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 133 रन से जीता था लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके वापसी की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए लिटन दास

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मिशेल स्टार्क (43 रन देकर तीन) की अगुवाई में आस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाये।

एस्टन एगर और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिये। एगर ने बाद में 19 रन भी बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TRENDING NOW

सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने वेस्टइंडीज की तरफ से 66 गेंदों पर 55 रन बनाये लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।