×

वेस्‍टइंडीज से हार के बाद शाकिब को विपक्षी ऑलराउंडर रसेल की आई याद

वेस्‍टइंडीज ने पहले टी-20 में बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - August 2, 2018 5:49 PM IST

बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में हार के बाद कहा है कि उनकी टीम में पावर हिटिंग बल्‍लेबाजों की कमी है जो आखिर के ओवरों में आकर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी कर सकें।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-mohammed-shami-says-love-for-cricket-helped-him-fight-off-field-problems-731546″][/link-to-post]

पहले टी-20 में वेस्‍टइंडीज ने बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 143 रन बनाए।

बारिश के व्‍यवधान डालने के बाद विंडीज को 11 ओवर में 91 रन कर संशोधित लक्ष्‍य मिला। विंडीज ने 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया। विंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों पर नॉटआउट 35 रन बनाए। मार्लन सैमुअल्‍स ने 26 रन का योगदान दिया।

शाकिब ने कहा कि उनकी टीम को आंद्रे रसेल  जैसे खिलाड़ी की कमी खली जो आखिर में आकर गेंदों को अच्‍छी तरह हिट करे।

TRENDING NOW

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक शाकिब ने कहा, ‘ एक समय हमारी टीम 11 ओवर में 100 रन बना चुकी थी। लेकिन उसके बाद हमने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद वापसी मुश्किल हो गई। उस समय यदि आपके पास आंद्रे रसेल जैसा बल्‍लेबाज होता जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकता था। इतने कम स्‍कोर का बचाव करना मुश्किल होता है क्‍योंकि आपको नियमित अंतराल पर विकेट की जरूरत होती है। ‘