×

IND vs WI, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ा

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 9, 2019 12:48 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

——————————————————————————————————————————-

India won the toss, elected to field first/ WI 54/1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण दूसरी बार रोकना पड़ा।

वेस्टइंडीज ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 5 . 4 ओवर में बिना विकेट खोए नौ रन बनाए थे तब पहली बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। दोबारा खेल शुरू होने पर वेस्टइंडीज ने जब 13 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए थे तो बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा।

इस समय इविन लुइस 40 जबकि शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे।

मैच की शुरुआत से पहले हुई बारिश के कारण इस मुकाबले को 43 ओवर का कर दिया गया था जब पहली बार जब खेल रुका तो दोबारा मैच शुरू होने पर 34 ओवर का कर दिया गया।

मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू हुआ। भारतीय समयानुसार टॉस शाम साढे छह बजे होना था।

 

——————————————————————–

West Indies vs India, 1st ODI | Live Cricket Score

टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम आज गुआना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पहले मुकाबले के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम की कोशिश टी20 सीरीज में मिली जीत के मूमेंटम को बरकरार रखने की होगी लेकिन वनडे टीम पर विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का साया अब भी मंडरा रहा होगा। जिसका फायदा घरेलू टीम उठा सकती है।

मैच से पहले विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने साफ कहा कि उनकी कोशिश शुरुआती ओवर में विकेट लेकर मध्य बल्लेबाजी क्रम की परीक्षा लेने की है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल कुछ इसी तरह हारी थी, जब शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे और महेंद्र सिंह धोनीरवींद्र जडेजा की साझेदारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी।


मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे

कहां खेला जाएगा मैच- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुआना

मैच का समय- भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव प्रसारण- सोनी टेन 1, सोनी टेन 3

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव ऐप


भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मनीष पांडे के खलील अहमद, नवदीप सैनी

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज : एविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), रोस्टन चेस, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, जॉन कैंपबेल, फैबियन एलेन, कीमर रोच