×

पहले दिन केवल पांच विकेट खोकर अच्छी स्थिति में है टीम: मयंक

जमैका टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 264 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 31, 2019 9:51 AM IST

भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का मानना है कि वेस्टइंडीज टीम, खासकर कप्तान जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के सामने जमैका टेस्ट के पहले दिन केवल 5 विकेट खोकर टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, “हम अच्छी स्थिति में हैं। इस तरह के ट्रैक पर केवल पांच विकेट खोना, वो भी ऐसी टीम के खिलाफ जो इतनी कोशिश कर रही है।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 264 रन बनाए। मयंक ने 127 गेंदो पर 55 रन बनाकर इस पारी की नींव रखी। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की ठोस साझेदारी बनाई।

दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया के सामने मयंक ने कहा, “मुझे लगता है कि पहले सेशन में गेंद हरकत कर रही थी। कीमार रोच और होल्डर ने सही एरिया में गेंदबाजी। ये आसान नहीं था। गेंद पर काफी नमी थी और हरकत हो रही थी। मुझे लगता है कि होल्डर ने सही एरिया में गेंदबाजी की, उसने हमें जरा सी भी छूट नहीं थी।”

कोहली और मयंक के अर्धशतकों से भारत मजबूत स्थिति में

उन्होंने आगे कहा, “वो लगातार उन्हीं एरिया में (गुड) लेंथ और शॉर्ट लेंथ पर गेंदबाजी करता रहा और आप जानते हैं कि वो आपको शॉट लगाने के लिए मुफ्त गेंद नहीं देगा। इसलिए अगर आप उसके खिलाफ डिफेंस करते हैं तो दबाव तो रहता ही है- उसने अपने पहले स्पेल में 6-7 ओवर कराए और 3-4 मेडन दिए, इसलिए बतौर बल्लेबाज आप समझते हैं कि आपको उससे कुछ खास नहीं मिलेगा।”

अग्रवाल ने माना कि पहले सेशन में विंडीज गेंदबाजों का कब्जा रहा लेकिन दूसरे सेशन में कोहली और उनकी साझेदारी के दम पर भारत ने वापसी की। उन्होंने कहा, “मैं ये कहूंगा कि पहले सेशन के बाद हालात बेहतर हुए। जैसे जैसे सूरज ढला, विकेट सख्त होता गया, विकेट की नमी खो गई। ये बल्लेबाजी के लिए बेहतर होता गया लेकिन मैं वेस्टइंडीज के गेंदबाजों, खासकर कि रोच और होल्डर को श्रेय दूंगा- वो लगातार अटैक करते रहे और कसी गेंदबाजी की।”

पढ़ें: एंडरसन बाकी बचे दो टेस्ट से बाहर, ओवरटन को मिला मौका

कप्तान होल्डर और रोच के अलावा मयंक ने टेस्ट डेब्यू कर रहे रखीम कॉर्नवेल की भी ताराीफ की। अपना पहले टेस्ट खेलकर रहे रखीम ने भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट लिए।

TRENDING NOW

मयंक ने कहा, “रखीम बहुत निरंतर है, वो अच्छे क्लस्टर बनाता है और वो लगातार उसी एरिया में गेंदबाजी करता रहता है। मुझे लगा कि उसके खिलाफ स्कोर बनाना बहुत आसान नहीं है। हमने अपना समय लिया, ये विराट और मेरे लिए वास्तव में एक अच्छी साझेदारी थी और ये महत्वपूर्ण था कि हम में से एक बड़ा स्कोर करने के लिए आगे बढ़े। वो (रखीम) यकीनन बाकी स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा उछाल हासिल करता है। वो लगातार एक ही लेंथ पर गेंदबाजी करता है।”